भदोही, नवम्बर 19 -- ज्ञानपुर। मौसमी सब्जी की खेती कर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इन दिनों ठंड में वृद्धि होने के साथ हल्का कोहरा भी पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में कृषक सब्जी की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। मौसम विभाग के सर्वेश कुमार की माने तो जो किसान यदि लहसुन की बुआई नहीं किए हैं वह नवंबर माह में कर सकते हैं। लहसुन के लिए यमुना सफेद (जी-282) प्रजाति उपयुक्त है। पंकित से पंक्ति की दूरी 15 सेमी तथा पौधे से पौधे की दूरी दस सेमी रखते हुए कृषक लहसुन की खेती कर सकते ैं। खरपतवार नियंत्रण के लिए किसान प्रति हैक्टेयर पेंडीमेथलीन 3-4 लीटर मात्रा पानी में घुल बनाकर छिड़काव कर सकते हैं। वहीं, नवंबर माह में कृषक पालक, मूली, धनिया की खेती कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। इन दिनों सब्जी की खेती करने वाले किसानों को मौसम का पूरा साथ मिलेगा। सब्जियों की ...