काशीपुर, मार्च 18 -- गांव बेरिया दौलत निवासी युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर आय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।सोमवार को गांव बेरिया दौलत निवासी गंगा सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसने अपना आय प्रमाण पत्र बनवाया था। इसमें राजस्व उप निरीक्षक ने 96 हजार रुपये की वार्षिक आय दिखाई गई थी, लेकिन सीएससी सेंटर के स्वामी ने प्रमाण पत्र में एडिटिंग कर उसे 72 हजार रुपये की वार्षिक आय कर दिया। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से सीएससी सेंटर के स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप मे कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...