कोटद्वार, अगस्त 4 -- नगर निगम के पार्षदों ने तहसील में आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने की मांग की है। कहा कि आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक ही काउंटर होने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में सोमवार को पार्षद संजय भंडारी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में पार्षदों ने कहा है कि वर्तमान में राशन कार्ड सत्यापन के लिए लोगों को आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है। तहसील में आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक ही काउंटर होने के कारण लोगों के प्रमाण पत्र बनने में लंबा समय लग रहा है। इसलिए जनहित को देखते हुए तहसील में आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोला जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में हिमांशु वर्मा, सोनिया नेगी और विजय सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...