विकासनगर, जून 6 -- तहसीलदार और नायब तहसीलदार की ड्यूटी चारधाम यात्रा में लगी होने के कारण इन दिनों आय प्रमाण पत्र भी नहीं बन रहे हैं। आय प्रमाण पत्र नहीं बनने से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निशुल्क प्रवेश फॉर्म जमा करने में दिक्कतें आ रही हैं। विकासनगर ब्लॉक में ही आरटीई के तहत करीब 150 सीट रिक्त हैं, जिनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ जून तक है। दिनकर विहार निवासी शिवांश बिष्ट ने बताया कि आय प्रमाण पत्र के लिए चार दिन पूर्व आवेदन किया था, लेकिन तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होने से प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है, जिससे उनके बच्चे का आरटीई के तहत आवेदन जमा नहीं हो रहा है। उधर, एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि आय प्रमाण पत्र के लिए जिन्होंने भी आवेदन किया है उन्हें जल्द प्रमाण पत्र निर्गत कर दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...