कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- सिराथू तहसील क्षेत्र के शहजादपुर गांव में तैनात महिला लेखपाल पर आय प्रमाणपत्र के लिए रिपोर्ट लगाने के नाम पर वसूली का आरोप लगाया गया है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए जांच नायब तहसीलदार को सौंप दी है। शहजादपुर निवासी पीड़ित का आरोप है कि सरकारी योजनाओं व अन्य जरूरी कार्य के लिए उसने आय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। जांच के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल ने तीन हजार रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं देने पर उन्होंने वास्तविक आय से अधिक की रिपोर्ट लगा दी। इससे पीड़ित का आय प्रमाणपत्र जिस कार्य के लिए बनवाया जा रहा था उसके लिए उपयोगी नहीं रहा गया। लेखपाल से कई बार रिपोर्ट बदलने के लिए कहा गया पर वह नहीं मानी। मामले को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौ...