आजमगढ़, जून 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुई आय का हिसाब-किताब देने में जिले के सभी 16 नगर निकाय फिसड्डी साबित हुए हैं। नगर निकायों की इस शिथिलता से शासन ने नाराजगी जताई है। जिला प्रशासन के साथ ही नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को जल्द ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में शासन की ओर से नगर निकाय निदेशक अनुज कुमार झा ने पत्र भेजा है। जिसमें उल्लेख किया है कि आजमगढ़ की तीन नगरपालिका और 13 नगर पंचायतों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुई कर वसूली का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया है। जबकि इसके लिए पूर्व में कई बार पत्र जारी किया गया था। इसके बाद भी वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के नगर निकायों से हुई कर वसूली का ब्योरा निदेशालय को प्राप्त नहीं हुआ है। निकायों से आय का ब्योरा उपलब्ध न होने से शासन को सही जान...