आजमगढ़, सितम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में 8 और 9 अक्टूबर को किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिले के किसान प्रतिभाग करेंगे। जिसमें पशुपालन, मत्स्य पालन की नवीन तकनीकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एलसी वर्मा ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों, पशुपालकों मछली पालकों को बस के माध्यम से मेला दिखाने के लिए व्यवस्था की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...