मिर्जापुर, जनवरी 1 -- चेतगंज। क्षेत्र के चील्ह गांव के रामलीला मैदान में बुधवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओम नारायण महाराज ने भारत माता के चित्र पर पूजा अर्चन कर कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हिंदू जागेगा तो विश्व जगेगा। मानवता का विश्वास जगेगा। उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होने का आहान करते हुए कहा कि हिंदू धर्म संस्कृति और समाज के पोषक मूल्य की स्थापना संकल्प के साथ इस हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिस प्रकार अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ उसी तरह मथुरा और काशी में भी मंदिर का निर्माण निश्चित है। अन्य वक्ताओं ने समाज को संगठित रहने और अपनी संस्कृतिक विरासत की रक्षा करने पर जोर। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश ...