चाईबासा, जुलाई 13 -- चाईबासा। मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा द्वारा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन का आयोजन रविवार को रुंगटा मैरिज हाउस में किया गया। चाईबासा शहर में यहां कैंप प्रथम बार कराया गया है। यहां कैंप 9 वर्ष से 26 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए कराया गया एवं 41 लाभार्थियों ने इस कैंप का लाभ उठाया। यहां वैक्सीन सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के द्वारा बनाया गया है। एवं 9 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए दो डोज एवं 15 से 26 वर्ष के बच्चों के लिए तीन डोज देने का प्रावधान है। यह वैक्सीनेशन कई तरह के कैंसर को रोकने के लिए सक्षम हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिविल सर्जन एवं सदर अस्पताल की टीम कि अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में सलाहकार सदस्य मुकुंद रूंगटा, बलराम सुल्तानिया, अनिल मुरारका, प्रमोद नेवटिया, पुरुषोत्तम शर्मा, राकेश बुधिया,रोटरी क्लब ऑफ ...