गढ़वा, सितम्बर 27 -- मझिआंव। नगर पंचायत के शहर क्षेत्र में चार जगहों पर पंडाल बनाकर पूजा अर्चना हो रही है। उनमें मेन बाजार, चंद्रवंशी मोहल्ला, शिव मंदिर चंदरी और मझिआंव खुर्द में धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है। सुबह शाम उक्त पूजा स्थलों पर आरती के लिए लोग काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। उसके अलावा खरसोता स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में रामलील का मंचन हो रहा है। यहां विंध्याचल की टीम रामलीला का मंचन कर रही है। रामलीला देखने यहां काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस का क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...