सिमडेगा, दिसम्बर 16 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बराबरपानी स्थित खेल मैदान में वनवासी कल्याण केंद्र सिमडेगा के द्वारा वीर शहीद तेलंगा खड़िया जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, तीरंदाजी गुलेल सहित फुटबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अनुशासन, उत्साह और खेल भावना का सराहनीय परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री विमला प्रधान उपस्थित थी। उन्होंने कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र जनजातीय समाज के विकास हेतु शिक्षा, चिकित्सा सेवा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में जो सतत प्रयास कर रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय एवं समाज हित में अतुलनीय है। ऐसे आय...