नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज ने रामजस कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निर्धारित की गई ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के कारण लगभग एक दर्जन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 8 नवंबर 2025 को रामजस कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा आयोजित फ्रेशर्स वेलकम प्रोग्राम में शिक्षकों को ड्यूटी रोस्टर के तहत पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, ताकि कार्यक्रम सुचारू और अनुशासित तरीके से संपन्न हो सके। लेकिन स्टूडेंट्स यूनियन के संयोजक ने रिपोर्ट किया कि कुछ शिक्षक निर्धारित ड्यूटी के दौरान उपस्थित नहीं थे। इनकी अनुपस्थिति के चलते स्टूडेंट्स यूनियन एडवाइजरी कमेटी को कार्यक्रम में अनुशासन बनाए रखने में मुश्किलों का स...