भभुआ, जुलाई 2 -- आमजनों को उपलब्ध कराई जानी है पार्क, खेल मैदान, पोखरा, अस्पताल, सड़क, प्रकाश, स्कूल, डेयरी फार्म, हाट, बाजार, पेजयल जैसी सुविधाएं भभुआ, भगवानपुर व चैनपुर प्रखंड के 104 राजस्व ग्राम शामिल हैं इस क्षेत्र में अधिकारी बैठक भी नहीं कर पा रहे हैं सिर्फ जीपीएस मैपिंग का हो सका है काम (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। आयोजना क्षेत्र के विकास के लिए अब तक मास्टर प्लान नहीं बनाया जा सका है। अफसरों की बैठक भी नहीं हो रही है। सिर्फ जीपीएस मैपिंग का काम किया गया है। फिलहाल जिले के अधिकारी मतदता सूची तैयार करने को ले विशेष पुनरीक्षण कार्य में जुटे हैं। इस क्षेत्र में निवास करने वाली 171735 आबादी की सुविधा के लिए पार्क, खेल मैदान, पोखरा, अस्पताल, सड़क, प्रकाश, स्कूल, डेयरी फार्म, हाट, बाजार, पेजयल सुविधा मुहैया कराने के लिए क...