गुड़गांव, जून 28 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि गुरुग्राम में 3 व 4 जुलाई को पहली बार आयोजित होने वाला शहरी स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन न केवल प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हरियाणा की सांस्कृतिक गरिमा और मेहमान नवाज़ी के परंपरागत मूल्यों को देशभर के प्रतिनिधियों तक पहुंचाने का एक अवसर भी है। उन्होंने शनिवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि अतिथि देवो भव: की भावना ही हमारी पहचान है। यह सम्मेलन उसी भावना के अनुरूप आयोजित किया जाएगा, जिससे सभी प्रतिनिधि यहां से आत्मीयता और प्रेरणा का अनुभव लेकर लौटेंगे। पहले दिन हरियाणवी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सम्मेलन के पहले दिन सभी प्रतिन...