मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आयोजना क्षेत्र के 216 गांवों के भवन नक्शा को ऑनलाइन स्वीकृति मिलेगी। नगर निगम ने बुधवार से तकनीकी सेवा की शुरुआत कर दी है। इसके तहत https://mymmc,org/ पोर्टल पर आवेदन, दस्तावेज अपलोड व शुल्क भुगतान करने के साथ ही स्वीकृति से जुड़ी स्थिति भी देखी जा सकेगी। दरअसल, पिछले साल निगम के माध्यम से आयोजना क्षेत्र के नक्शों की स्वीकृति का प्रावधान किया गया था। अब तक इस व्यवस्था का ऑफलाइन या मैनुअल संचालन हो रहा था। नई ऑनलाइन व्यवस्था में नक्शा की स्वीकृति के लिए 15 दिनों की समय सीमा तय की गई है। इसको लेकर तीन स्तरों पर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की गई है। प्रभारी सहायक सात दिन में ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच कर फाइल आगे बढ़ाएंगे। इसी तरह एक-एक सप्ताह में सहायक अभियंता स्थल निरीक्षण व तकनीकी दस्तावे...