मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम के क्षेत्र विस्तार को लेकर आयोजना क्षेत्र का नए सिरे से सर्वे होगा। गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। सर्वेक्षण को लेकर डीएम ने नगर आयुक्त को जिम्मेवारी सौंपी है। निगम का विस्तार होने पर वार्डों की संख्या 75 तक हो सकती है। साथ ही आबादी भी करीब 8 लाख तक हो जाएगी। फिलहाल निगम के अंतर्गत 49 वार्ड हैं। एक दिन पहले ही निगम ने आयोजना क्षेत्र की नक्शा स्वीकृति को ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है। इससे शहर से सटे सीमावर्ती इलाकों के गांवों को फायदा होगा। पिछले साल आयोजना क्षेत्र से जुड़े 216 गांवों में होने वाले भवन निर्माण से जुड़े नक्शे की स्वीकृति के अधिकार निगम को दिए गए थे। बन रहा सरकारी जमीन का डेटा : आयोजना क्षेत्र में किस सरकारी विभाग क...