उरई, नवम्बर 14 -- उरई। जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में आयोजकों की लापरवाही से तमाम स्कूलों के बच्चे अपने विज्ञान के मॉडलों का प्रदर्शन नहीं कर पाए और वह प्रतियोगिता में वंचित रहने से मायूस हुए। जीआईसी उरई में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अपने साइंस के मॉडल के साथ मायूस बैठे जीआईसी कदौरा के कक्षा 9 के छात्र हिमांशु कुमार और प्रिंस ने बताया हम विज्ञान के मॉडलों को बनाकर लाए हैं। लेकिन देरी से सूचना होने पर प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पाए। वही जीआईसी कदौरा के वोकेशनल शिक्षक करम अली बच्चों को लेकर पहुंचे तो बताया कि आज सुबह ही विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने की सूचना मिली थी और जब आए तब बच्चे प्रतियोगिता से वंचित हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...