झांसी, नवम्बर 3 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी ने किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की। वह लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची। किसानों की क्षति फसल की बात बताई। महिला आयोग सदस्य ने मुख्यमंत्री को झांसी जनपद के गरौठा, मोंठ तहसील सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को उचित मुआवजा दिलाने और बीमा कंपनियों द्वारा सही मूल्यांकन कराए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी प्रभावित किसानों के नुकसान का शत-प्रतिशत मूल्यांकन कर उचित राहत प्रदान की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...