हरिद्वार, मई 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के तहत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस), उपनिरीक्षक (अभिसूचना), गुल्मनायक (प्लाटनू कमाण्डर), (पुरुष) (पीएसी/आईआरबी) पद के लिये अभ्यर्थियों का अभिलेखों का सत्यापन 26 मई (सोमवार) से तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला) (फॉयर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर) पद के लिए अभ्यर्थियों का अभिलेखों का सत्यापन नौ जून (सोमवार) से प्रारम्भ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...