पूर्णिया, अगस्त 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने आज प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि "विशेष गहन पुनरीक्षण" की प्रक्रिया में इस बार जितनी गड़बड़ियाँ हुई हैं, वह चुनावी इतिहास का काला अध्याय है। यह साफ़ हो चुका है कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। यादव ने कहा चुनाव आयोग, जो कभी लोकतंत्र का प्रहरी माना जाता था, आज केंद्र सरकार का कठपुतली बन चुका है। निष्पक्षता की आड़ में पक्षपात हो रहा है और जनता के मताधिकार को खुलेआम लूटा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों के मज़बूत क्षेत्रों में हजारों असली मतदाताओं के नाम सूची से काट दिए गए हैं। नए मतदाताओं के आवेदन महीनों से लंबित हैं, जबकि सत्ताधारी दल के समर्थकों के नाम चुटकियों में जुड़ रहे हैं। मतद...