प्रयागराज, जून 13 -- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर शुक्रवार सुबह दस बजे से डीएलएड अभ्यर्थियों के धरने से 15 घंटे पहले गुरुवार की शााम सात बजे ही छात्रनेता राहुल यादव को पुलिस ने उठा लिया। राहुल का दावा है कि गुरुवार की शाम को वह कुछ दोस्तों से मिलने आयोग गया था जहां से पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शुक्रवार की शाम पांच बजे छोड़ा। वहीं आयोग पर भी शुक्रवार सुबह से ही भारी फोर्स तैनात थी, जिसके कारण धरना देने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका। राहुल यादव को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलने पर शिक्षक भर्ती की लड़ाई लड़ रहे अभिषेक तिवारी, रजत सिंह, सुनील यादव, अमित सिंह और विपुल आदि ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और रिहा करवाने के लिए घंटों दौड़ते रहे। एसीपी कर्नलगंज राजीव कुम...