हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य संपति विभाग के अंतर्गत व्यवस्थाधिकारी के पदों पर अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर योग्यता एवं श्रेष्ठता क्रम में पांच चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। व्यवस्थाधिकारी (राज्य संपति विभाग) परीक्षा 2023 के अंतर्गत व्यवस्थाधिकारी के सात पदों के सापेक्ष पांच अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आयोग की ओर से व्यवस्थाधिकारी के पदों पर अभय चमोली, चंद्रशेखर लिंगवाल, आजाद सिंह, राकेश सिंह कंडारी और त्रिलोकचंद प्रसाद नौटियाल को श्रेष्ठताक्रम में चयनित करते हुए परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

हिंदी ...