हरिद्वार, मई 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, राज्य संपति विभाग, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व्यवस्थाधिकारी एवं व्यवस्थापक परीक्षा-2024 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से विभिन्न पदों पर चयनित 13 अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से अभ्यर्थियों का चयन परिणाम और प्राप्तांक की सूची वेबसाइट पर जारी की गई है। सचिव ने चयन परिणाम जारी करते हुए बताया कि डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, राज्य संपति विभाग, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व्यवस्थाधिकारी एवं व्यवस्थापक परीक्षा-2024 का विज्ञापन जनवरी 2024 में जारी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...