लखनऊ, नवम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में घोषित भर्ती परीक्षाओं के लिए केंद्र व प्रवेश पत्र गुरुवार को ऑनलाइन जारी कर दिया है। इसके साथ ही टाइपिंग परीक्षा किस फांट में ली जाएगी इसकी भी घोषणा कर दी है। वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के 709 पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा 9 नवंबर को लखनऊ व झांसी में होगी। इसका प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। नक्शानवीस व मानचित्रक के 283 पदों पर भर्ती की परीक्षा 16 नवंबर को पूर्वाह्न 10 से 12 बजे तक लखनऊ में होगी। इसका प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। आशुलिपिक के 333 पदों पर भर्ती की परीक्षा 16 नवंबर को लखनऊ में 3 से 5 बजे तक होगी। प्रवेश पत्र अपलोड करने और परीक्षा केंद्र की जानकारी ऑनलाइन कर दी गई है। कनिष्ठ सहायक की टपाइपिंग परीक्षा 22 नवंबर को आयोजित की गई है। कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिप...