फिरोजाबाद, नवम्बर 30 -- फिरोजाबाद। अब चुनाव आयोग ने एसआईआर के तहत मतदाता सत्यापन की समय सीमा एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दी है। जिससे मतदाताओं को अपने गणना प्रपत्र पूर्ण कर जमा करने के लिए सप्ताह भर तक का समय और मिल गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की समस्याओं को देखते हुए एसआईआर के अंतर्गत समय सीमा में बढ़ोत्तरी की है। चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं की गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तारीख चार दिसंबर से बढ़ा कर 11 दिसंबर कर दी है। इससे मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरकर जमा करने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त वक्त मिल गया है। सचिव भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली पवन दीवान ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। एसडीएम सदर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर तहत मतदाताओं के गणना प्रपत्र जमा...