हरदोई, अप्रैल 25 -- हरदोई। राज्य निर्वाचन आयोग ने 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उप निर्वाचन आयुक्त के जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी को मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू करने के लिए आवश्यक प्रपत्र संपूर्ति से संबंधित पत्र भेज कर चुनावी बिगुल बजा दिया है। आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मई माह के प्रथम सप्ताह से ही पंचायत चुनाव को लेकर वृहद मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत एवं नगरीय निकाय को 2026 में पंचायत चुनाव संपन्न करवाने हैं। पूर्व में हुए चुनावों के अनुसार अप्रैल माह में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षा, मई जून में गर्मी के बढ़ते प्रकोप एवं 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर र...