घाटशिला, अगस्त 1 -- चाकुलिया। झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने गुरुवार को चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र का दौरा किया। टीम में झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नरेश वर्मा, नंदकिशोर मेहता व लक्ष्मण यादव शामिल थे। दौरा से पूर्व नगर पंचायत कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का नगर प्रशासक चंदन कुमार ने स्वागत किया। अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड में जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराने की तैयारी चल रही है। राज्य के 15 जिलों में दौरा जारी है। दौरा में वार्डों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इनमें ओबीसी जाति वर्ग समेत सभी बिंदुओं पर गौर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीम बहुत जल्द चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपगी। इस बार चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण मिलना है। इसके चलते रिपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है।...