हरिद्वार, सितम्बर 12 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक, लॉगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025 के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 862 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 30 जनवरी 2025 को विज्ञप्ति जारी कर सहायक वन संरक्षक, लॉगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025 के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। जिसके क्रम में अभ्यर्थियों की प्रारंभिक (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित की गई। इसके प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर सहायक वन संरक्षक, लॉगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। आयोग के सचिव के गिरधारी सिंह रावत में ब...