हरिद्वार, सितम्बर 5 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 31 अगस्त, 2025 को आयोजित उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) परीक्षा-2023 के प्रश्न पत्र- सामान्य ज्ञान एवं अधिनियम और विधियां की चारों सीरीज की औपबन्धिक आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पांच से 11 सितंबर 2025 तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क 50 रुपये का भुगतान करना होगा। ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...