हरिद्वार, नवम्बर 15 -- हरिद्वार संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जिला क्रीडा अधिकारी मुख्य परीक्षा-2025 के प्रथम प्रश्न-पत्र- सामान्य अध्ययन, सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं सामान्य हिन्दी तथा द्वितीय प्रश्नपत्र खेलकूद विषयक की चारों सीरीज की औपबन्धिक आंसर की जारी कर दी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर ऑनलाइन आंसर की ऑब्जेक्शन पर दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक 15 से 21 नवंबर 2025 (समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं। आयोग के सचिव अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक के अतिरिक्त ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।...