हरिद्वार, फरवरी 16 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा में औपबंधिक रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के लिए विभागवार ऑनलाइन वरीयता भरने का लिंक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अंतिम तिथि 6 मार्च तक विभागवार ऑनलाइन वरीयता भर सकते हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधर सिंह रावत ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 26और 27 अक्तूबर 2024 को किया गया था। उक्त लिखित परीक्षा का परिणाम 30 जनवरी 2025 को घोषित किए गए था। जिसमें 735 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को लिंक के माध्यम से ऑनलाइन वरीयता भरना अनिवार्य है। वरीयता भरने के प...