हरिद्वार, मई 20 -- हरिद्वार, संवाददता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरूष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के सापेक्ष अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अभिलेख सत्यापन 26, 27, 28 मई और नौ जून को किया जाएगा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरूष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के लिए प्रकाशित विज्ञापन के अन्तर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) एवं गुल्मनायक पुरूष (पीएसी/आईआरबी) के पदों के लिए लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों के लिए लिखित परीक्षा 9 फरवरी 2025 को आयोजित की गयी थी।...