गढ़वा, सितम्बर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 80-गढ़वा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह सदर एसडीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन से संबंधित विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उक्त संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। एसडीएम ने प्रतिनिधियों को बताया कि मौजूदा समय में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 455 मतदान केंद्र हैं किंतु 33 नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि नए मतदान केंद्रों का निर्माण का प्रस्ताव 1200 से अधिक मतदाताओं का होना, मतदान क...