प्रयागराज, जुलाई 2 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) और प्रवक्ता के रिक्त पदों की सूचना नहीं मिलने के कारण भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 28 मार्च को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) सेवा (षष्टम संशोधन) नियमावली 2024 और उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2024 में संशोधन किया था। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एलटी (सहायक अध्यापक) के 7385 (2525 महिला व 4860 पुरुष), जबकि प्रवक्ता संवर्ग में 1658 (836 महिला व 822 पुरुष) कुल 9043 रिक्त पदों की सूचना आयोग को ऑनलाइन भेजी थी। हालांकि विषयवार आरक्षण का प्रोफार्मा सही नहीं होने पर आयोग ने संशोधन के लिए कहा था। उसके बाद से निर्धारित प्रोफार्मा ...