नई दिल्ली, अगस्त 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पिछले कुछ वर्षों में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों की निष्पक्षता पर गुरुवार को तीखे सवाल उठाए हैं। चुनावों में बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग को भी कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग की भाजपा के साथ मिलीभगत है। कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद हमें शक था, पर सबूत नहीं थे। इसलिए, हम झिझककर गड़बड़ी की बात कहते थे, पर कर्नाटक की बेंगलुरु लोकसभा सीट पर चुनाव होने के बाद वोट चोरी के सबूत मिल गए हैं। पांच-छह माह विश्लेषण करने के बाद निष्कर्ष निकाला बेंगलुरु लोकसभ...