मुरादाबाद, जून 28 -- राज्य हज समिति के सदस्य कामरान खान ने शनिवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हज ट्रेनरों एवं हाजियों के साथ बैठक की। मदरसा अरबिया इमदादिया में आयोजित बैठक में ट्रेनरों की ओर से हाजियों की सुविधा के मद्देनजर ग्रीन कैटेगरी खोलने, हज के दौरान खाना उपलब्ध कराने की बातें रखी गईं। हाजियों द्वारा हाल की यात्रा की असुविधाओं विस्तार से की जानकारी सदस्य को दी गई। सदस्य ने मामले को राज्य हज समिति के समक्ष रखने का आश्वासन दिया गया। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, मदरसा के प्रधानाचार्य मजाहिर हुसैन, मुहम्मद असजद, हज ट्रेनर शम्मे आलम, खुसरो फैसल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...