मेरठ, अगस्त 30 -- शुक्रवार को नगर निगम पहुंचे प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग सदस्य रमेश चंद कुंडे के आगमन पर नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा। नगर निगम कार्यालय के सभागार में प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद कुंडे ने सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और सदस्यों से वार्ता कर समस्याओं को सुना। नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनेश मनोठिया ने कहा कि संघ के द्वारा लगातार कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नगरायुक्त को ज्ञापन दिया था। लेकिन हर बार मौखिक रुप से आश्वासन देकर शांत कर दिया जाता है। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद कुंडे ने सफाईकर्मियों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अमर सिंह अवाना के साथ सफाई कर्मचारी संघ के राजकुमार सिद्धार्थ, प्रमोद चौधरी, सुभाष पार्च...