सासाराम, मई 12 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट की डीआरडीए सभा भवन में रविवार को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के सचिव संतोष कुमार दूबे व अनुभाग पदाधिकारी देवेश कुमार ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी व सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ निर्वाचक सूची के संबंध में बैठक की। सचिव ने नोखा व दिनारा के एईआरओ को कड़ी फटकार लगायी। कहा कि नोखा एईआरओ द्वारा फार्म जांच किए बिना ही अस्वीकृत किया गया है। सचिव ने अस्वीकृत किए गए चंदा कुमारी नाम की आवेदिका का फार्म निकाला और पूछा कि किस लिए अस्वीकृत किया गया। नोखा एईआरओ ने कहा कि उम्र कम था। जब सचिव ने जांच की तो उस महिला की उम्र 21 से अधिक थी। तभी सचिव ने उक्त पदाधिकारी को डांट पिलाते हुए कहा कि अभी निलंबित कर दें? दिनार...