आरा, अगस्त 29 -- -कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता की सराहना की -राजनीतिक दलों से बीएलए की नियुक्ति की अपील की आरा, हमारे संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक नजमुल होदा ने गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए राजनीतिक दलों से फीडबैक प्राप्त किया। इसे लेकर कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। प्रेक्षक की ओर से राजनीतिक दलों से बीएलए की नियुक्ति की अपील की गई। इस दौरान जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान प्रतिनिधियों ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रत्येक गतिविधि के संबंध में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की ओर से लगातार सूचनाएं साझा की ज...