गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- निर्वाचन कार्यों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की दी जानकारी निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को पढ़ाया चुनावी पाठ गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को समाहरणालय सभागार गोपालगंज में सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी का ऑनलाइन मूल्यांकन आयोजित किया गया। इस सत्र में निर्वाचन कार्यों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के वरीय अधिकारियों निर्वाचन की तैयारी, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, मतदाता सूची के शुद्धिकरण, ईवीएम-वीवीपैट के प्रबंधन और व्यय अनुश्रवण प्रणाली के प्रभावी संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं, डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधि...