लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता नोएडा पावर कंपनी के विद्युत आपूर्ति संबंधी आंकड़े यूपीएसएलडीसी की साइट पर सार्वजनिक किए गए हैं। ऐसा विद्युत नियामक आयोग के निर्देशों के बाद हुआ है। उपभोक्ता परिषद ने भी इस मामले को आयोग के समक्ष उठाया था। कंपनी द्वारा करीब 32 साल में यूपीएसएलडीसी की साइट पर कोई ग्रामीण, शहरी व इंडस्ट्री की सप्लाई पोजीशन को सार्वजनिक नहीं किया गया था। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा कंपनी को चेतावनी दी गई थी कि यदि सूचना सार्वजनिक नहीं की गई तो नोएडा पावर कंपनी के खिलाफ विद्युत अधिनियम-2003 की धारा-142 के तहत कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। उपभोक्ता परिषद की मांग पूरी तरह संवैधानिक है। वर्मा ने कहा कि उपभोक्ता परिषद की लड़ाई रंग लाई है। उन्होंने मांग की कि परिषद की मांग पर ...