देवरिया, नवम्बर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत प्रशिक्षण एवं गणना का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया। आयोग के निर्देश पर सर्व प्रथम बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक निर्वाचकों को गणना प्रपत्र का वितरण प्रारंभ कर दिया गया। यह कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। इसके अलावा सभी बीएलओ व सुपरवाइजर को एसआईआर के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। जिले में कुल 2514 बीएलओ व इस कार्य की निगरानी के लिए 255 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। 9 दिसंबर को निर्वाचक नामावली आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद दावा व आपत्तियां दाखिल करने की तिथि 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक रहेगी। नोटिस जार...