भभुआ, नवम्बर 10 -- सामान्य प्रेक्षक ने संपूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी कराने का दिया निर्देश बोले पुलिस प्रेक्षक, हर बूथ पर केंद्रीय सुरक्षा बल और जिला पुलिस तैनात (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतदान कर्मियों को बूथ पर रवाना करने से पहले सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक ने अफसरों को संबोधित किया। सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मियों ने उनके द्वारा दिए जा रहे निर्देश को सुन रहे थे। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न की जा रही है। उन्होंने मतदान कर्मियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदान के दिन प्रत्येक मतदाता को सुगमता पूर्वक मतदान का अवसर मिले तथा कोई भी गड़बड़ी या लापरवाही न हो। पुलिस प्रेक्षक ने सुर...