पूर्णिया, नवम्बर 1 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्णिया जिला अंतर्गत सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए विधानसभावार सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में प्रेक्षकों की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्य एवं कोषांगों के सफल संचालन के क्रियान्वयन हेतु सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों तथा सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा पीपीटी के माध्यम से सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की पूर्व तैयारी एवं कोषांगो के अद्मतन कार्यों से विस्तार से प्रेक...