छपरा, जून 8 -- अमनौर/ मशरक/ परसा/ तरैया , एक संवाददाता। भाजपा नेता व सवर्ण आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह का सीवान जाने के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व राज्य की हम सबकी सरकार ने सवर्णों की परिस्थितियों व उनकी समस्याओं को नजदीक से समझा है । आज सवर्ण आयोग का गठन कर उसे सक्रिय करने का काम किया है जो सवर्णों में गरीबों के विकास व लाभुक योजनाओं से जोड़ने का काम करेगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब सवर्णों के दुख दर्द को समझा व केंद्र की सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। यह आज गरीब सवर्णों के विकास व युवाओं के भविष्य बनाने के काम आ रहा है । इसी तरह बिहार की एनडीए सरकार ने भी गरीब सवर्णों के आरक्षण का प्रावधान कर अहम निर्णय लिया है। इस फैसले स...