दरभंगा, अगस्त 5 -- दरभंगा। बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा सोमवार को मिर्जापुर स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक सिंह सभा पहुंचे। श्री लक्खा ने गुरुद्वारा में मत्था टेका। वहां उनका भव्य स्वागत हुआ। श्री लक्खा ने गुरुद्वारा को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी ली। गुरुद्वारा के प्रधान टहेल सिंह ने उन्हें सभी समस्याओं से भी अवगत कराया। उपाध्यक्ष श्री लक्खा ने शीघ्र इसका निदान करने का आश्वासन दिया। आयोग के उपाध्यक्ष श्री लक्खा के साथ एसजीपीसी के अध्यक्ष सूरज सिंह नलवा भी थे। मौके पर सचिव गुरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, इंद्रपाल सिंह, मनजीत सिंह, रोमी सिंह, गोपाल सिंह, गुरमीत सिंह, हरप्रीत सिंह, बलजीत कौर, अमृत कौर, भोला कौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...