कोडरमा, अगस्त 20 -- जयनगर। झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने हिंदुस्तान अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को तेतरौन अंबाडीह गांव का दौरा किया। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में बिजली नहीं है और नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर विभाग द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। मौके पर ही विद्युत विभाग की अधीक्षक अभियंता से मोबाइल पर बात कर तत्काल ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही, पैसा मांगने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा। मौके पर राजकुमार नायक, पूर्व विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...