देहरादून, जुलाई 14 -- देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव के मामले में मिली असीमित शक्तियों का नियमबिरुद्ध प्रयोग किया है, जिन्हें रोकना जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा दूसरे प्रत्याशियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। सोमवार को मीडिया को जारी बयान में आर्य ने कहा कि अधिकांश जिलों से सूचना मिल रही है कि कामचलाऊ व्यवस्था के तहत इन निर्वाचन अधिकारियों के महत्वपूर्ण पदों पर बेहद कनिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश का प्रशासनिक प्रशिक्षण भी नहीं हुआ होगा। ये कनिष्ठ अधिकारी सत्ता के दबाव में नियम विरुद्ध निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में शिकायत मिली है, उनमें निर्वाचन अधिकारियों से निर्वाचन का प्रभार हटाकर वरिष्ठ अधिकारियों को देना चाहिए।...