प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती परीक्षा 2010 की सीबीआई जांच की प्रगति की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव ने सोमवार को फिर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। पिछले सप्ताह सोमवार को भी मुख्य सचिव बैठक कर चुके हैं। शासन के संयुक्त सचिव अशोक कुमार मिश्र की ओर से दो सितम्बर को जारी पत्र में लोक सेवा आयोग के सचिव, निदेशक सीबीआई को बुलाया गया है। इससे पहले सीबीआई निदेशक ने 26 मई को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यूपीपीएससी द्वारा अपर निजी सचिव भर्ती घोटाले में किए जा रहे असहयोग पर असंतोष व्यक्त किया था और भर्ती घोटाले में लिप्त लोकसेवा आयोग के तीन अधिकारियों के विरुद्ध जांच की अनुमति दिलाने का अनुरोध किया था। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने कहा कि हम सरकार से अपेक्षा कर...