शामली, नवम्बर 28 -- राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल ने शुक्रवार को जनपद शामली में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और जागरूकता का संदेश फैलाया। सबसे पहले उन्होंने बाल विकास परियोजना कैराना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र अलीपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। यहां उन्होने दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई तथा सात माह की आयु पूर्ण कर चुके दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण टोकरी भी वितरित की गई। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर प्रभारी गजाला त्यागी ने महिलाओं और बच्चों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा सुरक्षा संबंधी प्रावधानों की जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम न्यायिक हामिद हुसैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी यामिनी रंजन ...